Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदा रहकर भी मरने से क्या फायदा बातें ख्वाबों की

जिंदा रहकर भी मरने से क्या फायदा
बातें ख्वाबों की करने से क्या फायदा
राह-ए-उलफत पे जब हम निकल ही पड़े
अब रुस्वाई से डरने से क्या फायदा
हर कदम पर संभलना पड़ेगा हमे
बेखुदी में यूं गिरने से क्या फायदा
वो वादा, जो निभाना मुमकिन ना हो
खुद अपने से ही फिरने से क्या फायदा
राहे मंजिल पे जो ना पंहुचा सके
उन पर चलकर गुजरने से क्या फायदा
प्यास धरती की जो बुझा ना सकें
बादल यूनुस ऐसे घिरने से क्या फायदा

©RAVIRAJ #intimacy  Vishnu Meena mr rajput Mukesh Yadav Lokal Video Channel Sam
जिंदा रहकर भी मरने से क्या फायदा
बातें ख्वाबों की करने से क्या फायदा
राह-ए-उलफत पे जब हम निकल ही पड़े
अब रुस्वाई से डरने से क्या फायदा
हर कदम पर संभलना पड़ेगा हमे
बेखुदी में यूं गिरने से क्या फायदा
वो वादा, जो निभाना मुमकिन ना हो
खुद अपने से ही फिरने से क्या फायदा
राहे मंजिल पे जो ना पंहुचा सके
उन पर चलकर गुजरने से क्या फायदा
प्यास धरती की जो बुझा ना सकें
बादल यूनुस ऐसे घिरने से क्या फायदा

©RAVIRAJ #intimacy  Vishnu Meena mr rajput Mukesh Yadav Lokal Video Channel Sam