हरदम शुक्रिया किया करो उसका जिसने तुम्हें इस काबिल बनाया उसने बख्शी अपनी रहमतें तभी इंसान कुछ कर है पाया मैं + मेरा से बाहर निकलो जो पाया सब यही से पाया मैं अच्छा और दूजा बुरा है इसी को कहते भगवान की माया प्यार करो सब जीवो से तुम हर इक में है वही समाया उसी के नाम का सुमिरन करो तुम उस सा दयालु ना जग में पाया ©Anita Mishra #Shukria