दिल टूटता नहीं पगली सिर्फ दर्द होता है ये वो मुझे समझा रहे थे हर ज़ख्म पर मेरे कुछ इस तरह वो मरहम लगा रहे थे दर्द से गुज़रा होगा उनका भी दिल पर बंजर जमीं पर बारिश की चंद बूंदों सा वो मेरा दिल बेख्याली में जोड़े जा रहे थे रात बाकी थी, बात बाकी थी, पर वो अपनी बातों से धीरे-धीरे मेरा दिल मुझसे ही चुरा रहे थे ख़बर नहीं थी इस तरह मुलाकात होगी उनसे वो अनजाने मेरी ज़िंदगी में चले आ रहे थे वो इश्क और मैं दोस्ती निभा रहे थे उस रात वो गज़ब ढा रहे हम उनकी बातों पर सिर्फ मुस्कुरा रहे थे हार का डर नहीं था वो हमें बस जीते जा रहे @deepalidp ©Deepali dp #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #hindishayari #jashnerekhta #firstmeeting #unforgetablememories