आज दिल मसरूफ़ है, उसकी यादों में, कोई और काम न मुझपे डाला जाए !! इक़्तेला मैं पहले से कर रहा हूँ, फिर कोई इल्ज़ाम न मुझपे आने पाए !! यादों के सफर का, लुत्फ़ उठा रहा है दिल, कोई ख़लल न इसमे होने पाए !! ख़ुमारी बेहिसाब हावी है आज उसकी, बेसुध से हम, क्या करे और किधर जाए !! ख़ुशनुमा सा मौसम आज हर सू है, सोचता हूँ, यूँ ही आज आवारगी से जिया जाए !! ©Bhushan Rao...✍️ #NojotoWriter #TuHiTu Sudha Tripathi Amita Tiwari 🎤✍️🎸 ANUSHREE