Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक तनिक सी बात, जब दिल में शूल सी चुभ जाती है। मेर

एक तनिक सी बात,
जब दिल में शूल सी चुभ जाती है।
मेरे नैनों से अश्क़ों की धारा बह आती है ।
संभालता हूँ खुद को पर संभल नहीं पाता हूँ
मैं बस नैनों ही नैनों में बात सारी कह जाता हूँ।
भला कौन कैसा और किसकी बातों से रोया हूँ ।
जानता हूँ हर एक राज पर कुछ कह ना पाया हूँ।
मैं आज दुसरे की आँख से रोया हूँ
मैं आज दूसरे की आँख से रोया हूँ।

"प्रसिद्ध" #NojotoQuote Satyaprem Internet Jockey Anushka Verma aarti nigam Astha Singh 
#अश्क़ #हिंदी #विचार #दर्दअनकहा
एक तनिक सी बात,
जब दिल में शूल सी चुभ जाती है।
मेरे नैनों से अश्क़ों की धारा बह आती है ।
संभालता हूँ खुद को पर संभल नहीं पाता हूँ
मैं बस नैनों ही नैनों में बात सारी कह जाता हूँ।
भला कौन कैसा और किसकी बातों से रोया हूँ ।
जानता हूँ हर एक राज पर कुछ कह ना पाया हूँ।
मैं आज दुसरे की आँख से रोया हूँ
मैं आज दूसरे की आँख से रोया हूँ।

"प्रसिद्ध" #NojotoQuote Satyaprem Internet Jockey Anushka Verma aarti nigam Astha Singh 
#अश्क़ #हिंदी #विचार #दर्दअनकहा