White तुम्हें अपना हमसफर, हमराही बनाने की आरजू हमेशा से मेरे दिल में थी। खुदा जानता है इस दिल ने तुम्हारे सिवा किसी ओर की शिद्दत नहीं की थी।।♥️ हमने तो तुमसे बेइंतहा मोहब्बत की थी। लेकिन तुम्हारे दिल में किसी ओर के नाम की लौ जल रही थी।।♥️ तुम्हें अपना हमसफर बनाने की तमन्ना दिल में थी। इसलिए तो अपने मन की बात को आंखों से बयां की थी।।♥️ माना की जीवन में बाधाएं बहुत रहीं थीं। लेकिन हमने अपने दिल की व्यथा किसी से नहीं कही थी।।♥️ हमने तो तुमसे हमेशा ही आरज़ू की थी। लेकिन तुम ही मेरे दिल के जज़्बात को नहीं समझी थीं।।♥️ लगता है हमारी किस्मत के पन्नों कुछ कमी सी थी। जभी तो आप हमारी हमसफर, हमराज नहीं बनीं थीं।।♥️🙏 ©Jagat Mehra #L♥️ve #loveshayeri #HeartfeltMessage #Broken💔Heart #HeartTouching #dilkibaat sad song sad shayari very sad love quotes in hindi shayari sad sad images