कोई ना देखे मुझे इस के लिए मैंने अपनी आखे बंद कर रखी थी।।।।।।।। मैं ना देख पाई किसी को इस ज़माने में और। लोगो की आखे टिकी रही मुझपे।।। हम इस भ्रम में जीते रहे की दुनिया की कड़वी सच्चाई से बचा लिया खुद को मैंने।।। आँख खुली तो पता चला की बल्कि और खुद को शिकार बना लिया हर किसी का।।।।।। #भरम मेरा ।।।।।