Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जिन के लिए हमारे दिल में कोई जज़्बात कोई ए

White  जिन के लिए हमारे दिल में 
कोई जज़्बात कोई एहसास नहीं होता 
फ़िर उन लोगों की किसी भी बात से 
हमें भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।

लेकिन जिन लोगों के लिए हम अपने दिल में 
जज़्बात रखते हैं,उन के लिए एहसास रखते हैं,
फ़िर उन लोगों की हर बात से हमें फ़र्क़ पड़ता है।
हम उन की ख़ुशी में ख़ुश होते हैं 
और उन के गम में ग़म-ज़दा होते हैं।
हमारे साथ उन का अच्छा-बुरा बरताव,
बदला हुआ बरताव हम महसूस कर लेते हैं।
उन के बोले हुए सारे सच-झूठ भी 
हमारे दिल पर असर करते हैं।
फ़र्क़ पड़ता है हमें भी उन लोगों की हर इक बात से 
जिन के लिए हम अपने दिल में एहसास रखते हैं।
और तकलीफ़ होती है इस बात से कि अक्सर वही लोग 
हमारे एहसास का एहसास नहीं रखते और 
ना ही हमारे जज़्बात समझते हैं।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #ehsaas  #jazbaat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#28October
White  जिन के लिए हमारे दिल में 
कोई जज़्बात कोई एहसास नहीं होता 
फ़िर उन लोगों की किसी भी बात से 
हमें भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।

लेकिन जिन लोगों के लिए हम अपने दिल में 
जज़्बात रखते हैं,उन के लिए एहसास रखते हैं,
फ़िर उन लोगों की हर बात से हमें फ़र्क़ पड़ता है।
हम उन की ख़ुशी में ख़ुश होते हैं 
और उन के गम में ग़म-ज़दा होते हैं।
हमारे साथ उन का अच्छा-बुरा बरताव,
बदला हुआ बरताव हम महसूस कर लेते हैं।
उन के बोले हुए सारे सच-झूठ भी 
हमारे दिल पर असर करते हैं।
फ़र्क़ पड़ता है हमें भी उन लोगों की हर इक बात से 
जिन के लिए हम अपने दिल में एहसास रखते हैं।
और तकलीफ़ होती है इस बात से कि अक्सर वही लोग 
हमारे एहसास का एहसास नहीं रखते और 
ना ही हमारे जज़्बात समझते हैं।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #ehsaas  #jazbaat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#28October
shakilashikalgar1439

Sh@kila Niy@z

Silver Star
New Creator
streak icon281