कॉलेज का अन्तिम दिन सुनो! जा रहें हैं फिर कभी ना लोटकर आएंगे , छोड़ने की खुशी में तुम को , कुछ बोतले भी साथ ले जाएंगे , पीते तो नहीं है अक्सर , पर आज दो -दो पैक लगाएंगे । सच कहूं तुम से -- छोड़ने की खुशी में तुमको सारी रात पार्टियां मनाएंगे।। सुनो! याद रखना तुम ना भूल जाना हमें, क्या पता हम किसी दिन फिर आएंगे, कि याद है हमें........ बड़ी चालाकी से हड़प लिया था , कैसे दो हजार का नोट तुमने , बस दुआ करना..... . कि कोई कमी ना हो पार्टी में हमारी रह गई! तो हम फिर आएंगे याद रहे .......... दो हजार लिये बगैर तो नहीं जाएंगे।।। (m.bhatt)_ ©Manoj Bhatt #कॉलेज का अन्तिम दिन