Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी याद आये और में सो जाओ। ऐसा कभी हुआ है, जो

 तुम्हारी याद आये और में सो जाओ।
ऐसा कभी हुआ है, जो अब होगा।
मैं तो वहीं हूं, जो पेहले था।
बस अब तुम ही बदल गई हो।
तुम्हारी बातें हो, और मैं ना सुनू।
ऐसा कभी हुआ हैं जो अब होगा ।
में तो वहीं हूं ,जो पेहले था।
बस अब तुम ही बदल गई हो।।
 तुम्हारी याद आये और में सो जाओ।
ऐसा कभी हुआ है, जो अब होगा।
मैं तो वहीं हूं, जो पेहले था।
बस अब तुम ही बदल गई हो।
तुम्हारी बातें हो, और मैं ना सुनू।
ऐसा कभी हुआ हैं जो अब होगा ।
में तो वहीं हूं ,जो पेहले था।
बस अब तुम ही बदल गई हो।।
manshapaul2038

Mansha Paul

New Creator