प्यार के खूबसूरत हसीन रंगों के बिना तो ये सारी दुनिया है बेजार, ना समझो तो प्यार कुछ भी नहीं है समझो तो प्यार के रंग हज़ार। प्यार का रंग ऐसा है जो हर किसी को अपने रंग में रंगता ही नहीं है, पर जो रंग जाता है प्यार के रंगों में उसकी जिंदगी हो जाती गुलजार। जिनके लिए भी प्यार तन का नहीं दिल से दिल का मिलन होता है, प्यार उनकी झोली में भर देता है सारे जहान की खुशियाँ बेशुमार। प्यार प्रेम और विश्वास पर टिका एक खूबसूरत पवित्र रिश्ता होता है, दिल दुआओं में खुदा से करता रहता है प्यार की सलामती की दरकार। प्यार कभी भी अमीरी - गरीबी और ऊँच - नीच देखकर नहीं आता है, वो सामने खुद-ब-खुद आ जाता है जिसका रहता है दिल को इंतजार। इस दुनिया में सच्चा प्यार किसी खुशनसीब को ही किस्मत से मिलता है, खुदा भी उनका साथ देते जो प्यार की खातिर होते हैं मर मिटने को तैयार। प्यार को कोई भी एक परिभाषा नहीं होती है प्यार तो बस प्यार होता है, प्यार की कोई भाषा नहीं होती है पर प्यार की महिमा होती है अपरंपार। ♥️ Challenge-988 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।