तुम हो सृष्टि की शुभता समृद्धि के आधार हो। रिद्धि-सिद्धि के स्वामी तुम बुद्धि के व्यापार हो। हों जीवन में अंधियारे तुम करना उन्हें किनारे ! हे सुखकर्ता दुःखहर्ता तुम अद्भुद् और अपार हो। ♥️ Challenge-687 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।