Nojoto: Largest Storytelling Platform

बारिश जमीन जल चुका है अभी तो आसमान बाकी हैं सुंख

बारिश जमीन जल चुका है 
अभी तो  आसमान बाकी हैं
सुंखे कुएं तेरा इम्तहान बाकी हैं 
वक्त पर बरस जाना हे मेंघा
किसी का जमीन गिरवी है 
तो किसी का लगान बाकी हैं 


न फैलाना इतना कहर 
कि रुठ जाए कोई 
तेरे कारण ही फांसी पर झूल न जाए कोई 
बस यही अर्ज सुन ले हे मेघा 
किसी का जमीन गिरवी हैं 
तो किसी का तेरे उपर आस बाकी हैं
बारिश जमीन जल चुका है 
अभी तो  आसमान बाकी हैं
सुंखे कुएं तेरा इम्तहान बाकी हैं 
वक्त पर बरस जाना हे मेंघा
किसी का जमीन गिरवी है 
तो किसी का लगान बाकी हैं 


न फैलाना इतना कहर 
कि रुठ जाए कोई 
तेरे कारण ही फांसी पर झूल न जाए कोई 
बस यही अर्ज सुन ले हे मेघा 
किसी का जमीन गिरवी हैं 
तो किसी का तेरे उपर आस बाकी हैं
deviddevid5498

@Devidkurre

New Creator