Nojoto: Largest Storytelling Platform

White न पूछो मेरी जान कि अब हम कहां हैं जहां है,

White न पूछो मेरी जान कि अब हम कहां हैं 
जहां है, दर्द दिल में अब भी जवां है 
सुकून है जानम, इस बात का अब 
जिस महफ़िल में तुम हो, नहीं हम वहां हैं।

ये सुनकर न मुझको बेवफ़ा तुम समझना 
ये ख़्वाईश थी तेरी, जो कर दी मैंने पूरी 
फ़िर क्यों पूछना है कि क्या तेरे दिल में
मेरे प्यार की कोई अब भी निसां है..

©Kalpana Srivastava
  #sad_quotes  लाइफ कोट्स 'हिंदी कोट्स' लव कोट्स कोट्स Poonam  LiteraryLion
White न पूछो मेरी जान कि अब हम कहां हैं 
जहां है, दर्द दिल में अब भी जवां है 
सुकून है जानम, इस बात का अब 
जिस महफ़िल में तुम हो, नहीं हम वहां हैं।

ये सुनकर न मुझको बेवफ़ा तुम समझना 
ये ख़्वाईश थी तेरी, जो कर दी मैंने पूरी 
फ़िर क्यों पूछना है कि क्या तेरे दिल में
मेरे प्यार की कोई अब भी निसां है..

©Kalpana Srivastava
  #sad_quotes  लाइफ कोट्स 'हिंदी कोट्स' लव कोट्स कोट्स Poonam  LiteraryLion