अपनी नौकरी छोड़कर जब से मोहन ने खुद का व्यवसाय शुरू किया है तब से सब लोग बस यही कह रहे हैं कि वह चांँदी काट रहा है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_213 👉 चाँदी काटना मुहावरे का अर्थ ---- बहुत पैसे कमाना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।