Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी के साथ बैठ वक्त गुजारने की चाहते। अपनी हर बात

किसी के साथ बैठ वक्त गुजारने की चाहते।
अपनी हर बात को बिना झिझक कह जाने की चाहते।
उसकी तकलीफ में साथ हम भी,
हमारी खुशियों में उसके भी मुस्कुराने की चाहते।
जब लगे खाली तो उसके पास मिले राहते,
जब संग चले तो हर कदम में एक दूजे के साथ की आहटे।
मेरे ख्वाबों में उसकी भी उम्मीदें हो,
उसके सपनों के सफर में मैं भी पूरी हिस्सेदार रहूं।
जब दिल ना लगे कही तो किसी से दिल लगाने की चाहते।
मेरे जख्मो पर मरहम वही,
उसकी मुस्कुराहटो के पीछे मेरे होने की चाहते।
चाहते किसी के चाहने की,
किसी के हो जाने की चाहते।

©Priyanka saini #evening
#evening
किसी के साथ बैठ वक्त गुजारने की चाहते।
अपनी हर बात को बिना झिझक कह जाने की चाहते।
उसकी तकलीफ में साथ हम भी,
हमारी खुशियों में उसके भी मुस्कुराने की चाहते।
जब लगे खाली तो उसके पास मिले राहते,
जब संग चले तो हर कदम में एक दूजे के साथ की आहटे।
मेरे ख्वाबों में उसकी भी उम्मीदें हो,
उसके सपनों के सफर में मैं भी पूरी हिस्सेदार रहूं।
जब दिल ना लगे कही तो किसी से दिल लगाने की चाहते।
मेरे जख्मो पर मरहम वही,
उसकी मुस्कुराहटो के पीछे मेरे होने की चाहते।
चाहते किसी के चाहने की,
किसी के हो जाने की चाहते।

©Priyanka saini #evening
#evening