कुछ रंग जीवन के दिल में उतर जाते हैं, जीवन के हर मोड़ पर दिल को भाते हैं। कभी हँसाते है हमको तो कभी रूलाते हैं, कभी दिल दुखाते कभी सुकून बन जाते हैं। कभी नए-नए रंगों को भर जिंदगी सजाते हैं, कभी नए-नए तरीकों से आजमाते रहते हैं। हर मोड़ पर नए नए हमें अनुभव देते रहते हैं अनुभव देकर हमको जीवन जीना सिखाते हैं। #PnDWnaPoWriMo4 A Metaphor writing challenge 🔥 Open for All 🔥 brought to you by Proverbs World and Dreams World ♥️ Dear PW fam! ✨