Nojoto: Largest Storytelling Platform

घर का रास्ता याद आता है घर का रास्ता जब मां जैसी

घर का रास्ता याद आता है घर का रास्ता 
जब मां जैसी दंतुलित मुस्कान किसी घूंघट मे दीख पङे,
 देखतें हैं छोटे बच्चों की टोली  गिल्ली-डंडे के साथ,
कहीं गली में रंभाती हो छोटी-सी बाछी,
या जोर की भूख लगी हो और जेब में फाका हो जाए,
या पसीने से लथपथ कोई मजदूर ! #घर की याद
घर का रास्ता याद आता है घर का रास्ता 
जब मां जैसी दंतुलित मुस्कान किसी घूंघट मे दीख पङे,
 देखतें हैं छोटे बच्चों की टोली  गिल्ली-डंडे के साथ,
कहीं गली में रंभाती हो छोटी-सी बाछी,
या जोर की भूख लगी हो और जेब में फाका हो जाए,
या पसीने से लथपथ कोई मजदूर ! #घर की याद

#घर की याद