बड़ा बेहतरीन था वो जमाना पुराना जहा प्यार भरे लब्जों में लिखा जाता था दिल का फसाना ,भावना की कलम से स्नेह जहाँ , कागज पर उतारा जाता था घर से चिट्ठी आयी है बस ये सुनते ही मन भर आता था । हाय रे ,ये बदकिस्मत बदलता जमाना बदल दिया इसने सारा ही फसाना अब मैसज पर हाल पूछा जाता है और फ़ोन पर बात करने का वक़्त अब किसीको भी ना मिल पाता है । -Sonam Singh ये बदलता जमाना #nojoto#nojotohindi#kavishala#kalakaksh#TST#badlta_jamana#waqt#letter#notime#novalue#busylife