Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आज का पता नहीं कल को पाने की होड़।। एक दूसरे

White आज का पता नहीं
कल को पाने की होड़।।
एक दूसरे का गला काट
आगे बढ़ जाने की होड़।।
भाई बहन न माता पिता कोई
बस अपनी जिंदगी खुबसूरत बनाने की होड़।।
रात दिन एक कर जोड़ना पाई पाई 
हर तरह का ऐशो आराम पाने की होड़।।
रिश्ते नातों को ताक पर रखना
धक्का दे सबको निकल जाने की होड़।।
मुंह मोड़ते, भावनात्मक रूप से न जुड़कर 
बस आधुनिकीकरण के नाम पर मिट जाने की होड़।।
आज की असलियत यही है संगीत 
एक एक कर हर रिश्ता भूलाने की होड़ ।।
अपनी गलती नहीं दिखती यहां किसी को
दूसरों पर उंगली उठाने की होड़।।
छोड़ो फसाद यहीं के जिंदगी दो दिन की
बेकार हो जानी है ये मर के जी जाने की होड़।।

©Sangeet... #GoodMorning #latest #nojotohindi #zindgi #geetsangeet  I am MiraJ  Manu Govind Batra  Pankaj Pahwa  vinay panwar  Andy Mann
White आज का पता नहीं
कल को पाने की होड़।।
एक दूसरे का गला काट
आगे बढ़ जाने की होड़।।
भाई बहन न माता पिता कोई
बस अपनी जिंदगी खुबसूरत बनाने की होड़।।
रात दिन एक कर जोड़ना पाई पाई 
हर तरह का ऐशो आराम पाने की होड़।।
रिश्ते नातों को ताक पर रखना
धक्का दे सबको निकल जाने की होड़।।
मुंह मोड़ते, भावनात्मक रूप से न जुड़कर 
बस आधुनिकीकरण के नाम पर मिट जाने की होड़।।
आज की असलियत यही है संगीत 
एक एक कर हर रिश्ता भूलाने की होड़ ।।
अपनी गलती नहीं दिखती यहां किसी को
दूसरों पर उंगली उठाने की होड़।।
छोड़ो फसाद यहीं के जिंदगी दो दिन की
बेकार हो जानी है ये मर के जी जाने की होड़।।

©Sangeet... #GoodMorning #latest #nojotohindi #zindgi #geetsangeet  I am MiraJ  Manu Govind Batra  Pankaj Pahwa  vinay panwar  Andy Mann
horrordictinory2711

Sangeet...

Bronze Star
Super Creator
streak icon429