अब तेरी इन निगाहों में डूब जाने को जी चाहता है। आ बैठ मेरे सामने तुम्हें जी भर के देखने को जी चाहता है। तेरे माथे को चूम कर तुम्हें अपने गले लगाने को जी चाहता है। आ बैठ हम दोनों कुछ ऐसे वादे करें एक दूसरे से, हमारा तेरे संग अपनी सारी उम्र गुजारने को जी चाहता है।। ©Manish Singh तेरे संग अपनी सारी उम्र बिताने को जी चाहता है....... #मोहब्बत #चाहत #निगाहें #उम्र #ख्वाहिश #इंतजार #गुजारिश