Nojoto: Largest Storytelling Platform

डॉक्टर्स मैं डॉक्टर हूँ, भगवान नहीं इंसान हूँ, इं

डॉक्टर्स  मैं डॉक्टर हूँ, भगवान नहीं
इंसान हूँ, इंसान को बचाने की कोशिश करता हूँ।

अपने मरीज के जाने का शोक मैं भी मनाता हूँ।
नहीं लगता मेरा भी मन , टूट मैं भी जाता हूँ।
परिजनों को बताते वक्त, रो मैं भी जाता हूँ।

हो जाता है कई दफा, नई बीमारी आ जाती है,
न पढ़ा न सुना, अनसुलझी रह जाती है,
तब भरसक कोशिश करता हूँ,
जिसमें किरण जगी,उसे इस्तेमाल करता हूँ।
उम्मीद के साथ-साथ नाकामयाबी का गम मैं भी रखता हूँ।

इन सब के बाद भरे मन से मुझे भी घर जाना होता है,
बेटा बेटी, पापा मम्मी हर किरदार मुझे भी निभाना होता है।
अंदर पीड़ा बाहर सबका बीड़ा मुझे भी उठाना होता है।

अगली सुबह भी मेरा मन मुझे गिरा देता है,
पर छुट्टी के बाद मरीजों का मुस्कुराता खिलखिलाता चेहरा मुझे तुरंत उठा देता है।
हर गम से परे वो अनुभूति, मुझे फिर से डॉक्टर बना देती है।
मुझे हर दिन फिर से जगा देती है।।

हां, 
मैं डॉक्टर हूँ, भगवान नहीं
इंसान हूँ, इंसान को बचाने की कोशिश करता हूँ ।

©Dr. Giridhar Kumar Hii ,
on this doctors day,
I urge you guys to support your doctor.

don't make them Gods, please accept them as humans first.

please stop all kind of violence against doctors.
डॉक्टर्स  मैं डॉक्टर हूँ, भगवान नहीं
इंसान हूँ, इंसान को बचाने की कोशिश करता हूँ।

अपने मरीज के जाने का शोक मैं भी मनाता हूँ।
नहीं लगता मेरा भी मन , टूट मैं भी जाता हूँ।
परिजनों को बताते वक्त, रो मैं भी जाता हूँ।

हो जाता है कई दफा, नई बीमारी आ जाती है,
न पढ़ा न सुना, अनसुलझी रह जाती है,
तब भरसक कोशिश करता हूँ,
जिसमें किरण जगी,उसे इस्तेमाल करता हूँ।
उम्मीद के साथ-साथ नाकामयाबी का गम मैं भी रखता हूँ।

इन सब के बाद भरे मन से मुझे भी घर जाना होता है,
बेटा बेटी, पापा मम्मी हर किरदार मुझे भी निभाना होता है।
अंदर पीड़ा बाहर सबका बीड़ा मुझे भी उठाना होता है।

अगली सुबह भी मेरा मन मुझे गिरा देता है,
पर छुट्टी के बाद मरीजों का मुस्कुराता खिलखिलाता चेहरा मुझे तुरंत उठा देता है।
हर गम से परे वो अनुभूति, मुझे फिर से डॉक्टर बना देती है।
मुझे हर दिन फिर से जगा देती है।।

हां, 
मैं डॉक्टर हूँ, भगवान नहीं
इंसान हूँ, इंसान को बचाने की कोशिश करता हूँ ।

©Dr. Giridhar Kumar Hii ,
on this doctors day,
I urge you guys to support your doctor.

don't make them Gods, please accept them as humans first.

please stop all kind of violence against doctors.