अभी कुछ तू बोले नया कुछ मैं लिख दूँ, सहर बोलूँ तुझको कभी शाम लिख दूँ, नहीं है कलम हाथ में वरना मैं तो, अच्छा सा तेरा इक अंजाम लिख दूँ, ज़माना है दुश्मन नहीं तो ऐ जानां, मैं तारीफ़ तेरी सरे आम लिख दूँ, मुझे जुगनुओं ने भी धोखा दिया है, सितारा तुझे अपना सरे बाम लिख दूँ अभी कुछ #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqhindi #yqlove #yq