ऐ बारिश तेरा असर कुछ इस क़दर हो कि दिल पे लगी हर चोट भी बेअसर हो कि दिल भी कुछ ऐसे दुखे मेरा न किसी को पता चले,न मुझे ख़बर हो कि ऐ बारिश तेरा असर कुछ इस क़दर हो कि तेरी बूंदें और मेरी नज़र हो कि जब जब दिल भर आये मेरा कुछ यूँ ही हश्र हो कि मैं बरसूं जब जब मेरी बस तू ही हमसफर हो कि ऐ बारिश तेरा असर कुछ इस क़दर हो। ©Umme Habiba असर #Trending #Nojoto #Nojotoindia #nojotoinsta #igwriterhabiba #Like #share #Comment #repost #subscribemyyoutubechannel dhyan mira