Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कुछ मुस्कुराहटें उस इंसान की ख़ुशी का प्रतिब

White कुछ मुस्कुराहटें उस इंसान की ख़ुशी का प्रतिबिंब नहीं होती,
दरअसल, यह आपकी क्षमताओं पर संदेह का संकेत है...

©Sandeep Kothar
  मुखौटा मुस्कुराहट का...
दरअसल दोस्तों, जीवन के पथ पर आप कई लोगों से मिलेंगे, सबसे पहले माता-पिता, रिश्तेदार, पड़ोसी, दोस्त और फिर शिक्षक, सहकर्मी और बाहरी दुनिया के अन्य लोग। माता-पिता के अलावा, लेकिन आपसे मिलने वाले कुछ लोग लगातार आपकी सामर्थ्य का परीक्षण करेंगे, कुछ आपको प्रोत्साहित करेंगे, कुछ आपकी योग्यता पर संदेह करेंगे, लेकिन कुछ ऐसे भी होंगे जो न तो आपकी योग्यता का परीक्षण करेंगे और न ही वे आप पर संदेह करेंगे, लेकिन वो लोग कभी भी आपके काम की सराहना नहीं करेंगे बल्कि बिना कुछ कहे मुस्कुराकर चले जाएंगे। आज की ये पंक्तियाँ ऐसे ही मुस्कुराहट का मुखौटा पहने लोगों के लिए हैं. 
Copyright ©️ संदीप कोठार
#mukhouta #nakab 
#hindi_poem_appreciation  Anshu writer Sk Manjur vks Siyag Sudha Tripathi

मुखौटा मुस्कुराहट का... दरअसल दोस्तों, जीवन के पथ पर आप कई लोगों से मिलेंगे, सबसे पहले माता-पिता, रिश्तेदार, पड़ोसी, दोस्त और फिर शिक्षक, सहकर्मी और बाहरी दुनिया के अन्य लोग। माता-पिता के अलावा, लेकिन आपसे मिलने वाले कुछ लोग लगातार आपकी सामर्थ्य का परीक्षण करेंगे, कुछ आपको प्रोत्साहित करेंगे, कुछ आपकी योग्यता पर संदेह करेंगे, लेकिन कुछ ऐसे भी होंगे जो न तो आपकी योग्यता का परीक्षण करेंगे और न ही वे आप पर संदेह करेंगे, लेकिन वो लोग कभी भी आपके काम की सराहना नहीं करेंगे बल्कि बिना कुछ कहे मुस्कुराकर चले जाएंगे। आज की ये पंक्तियाँ ऐसे ही मुस्कुराहट का मुखौटा पहने लोगों के लिए हैं. Copyright ©️ संदीप कोठार #mukhouta #nakab #hindi_poem_appreciation @Anshu writer @Sk Manjur @vks Siyag Sudha Tripathi #कविता

225 Views