Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हाँ हाँ मैं कर्जादार हूँ उस आसमान का उस धरत

White हाँ हाँ मैं कर्जादार  हूँ उस आसमान का उस धरती का उस हवा का उस उस प्राकृतिक का उस बाप का और उस माँ का जो मुझे नो महिने पेट में पाल कर रखा मै नहीं चुका सकता उस माँ का कर्जा कौन चुका सकता है माँ बाप का कर्जा  तुम बेटे हो कल तुम किसी का बाप बनोगे तब पता चलेगा माँ और बाप का दर्द क्या होता है नही कुछ कर सकते हो तो माँ बाप के बुढापे का सहारा तो बनो जो बित जायेगा समय फिर दोबारा नहीं मीलेगा मत मारो ठोकर माँ को
मुझे दर्द होता है मुझे दर्द होता है

©RAMLALIT NIRALA
  किस्मत उनकी जिनके पास माँ और बाप रहते हैं मै बदनसीब हुँ दोस्त मेरी माँ नहीं है

किस्मत उनकी जिनके पास माँ और बाप रहते हैं मै बदनसीब हुँ दोस्त मेरी माँ नहीं है #विचार

90 Views