Nojoto: Largest Storytelling Platform

विषय :- पत्थर दिल हमसफ़र (03-10-2021) *************

विषय :- पत्थर दिल हमसफ़र (03-10-2021)
***********************************************
ऐ पत्थर दिल हमसफ़र, तुझको है मेरी कितनी फ़िकर।
तू मुझको कभी देखता नहीं, कहता है तेरी है हर खबर।

मैं तुझको अपना मानकर, अपना सबकुछ लुटा बैठी हूँ।
तू भी मुझको अपनाकर, मुझे प्यार से कर दे तरबतर।

मुझको बस तेरी ही आरज़ू, बस तुझको पाना चाहती हूँ।
तू आकर मेरे पास कभी, कर दे पूरी हर आस दिलबर।

इश्क़ का रंग तो खूब चढ़ा, बस तुझमें रंगना चाहती हूँ।
तेरे संग पूरा करना चाहती हूँ, मैं जीवन का हर सफ़र।

ये इश्क़ नहीं आसान सनम, मुझे बस इतना ही इल्म था।
बेबाक मोहब्बत कर बैठी, कर दे मुझपे अब एक नज़र। विषय :- पत्थर दिल हमसफ़र (03-10-2021)

ऐ पत्थर दिल हमसफ़र, तुझको है मेरी कितनी फ़िकर।
तू मुझको कभी देखता नहीं, कहता है तेरी है हर खबर।

मैं तुझको अपना मानकर, अपना सबकुछ लुटा बैठी हूँ।
तू भी मुझको अपनाकर, मुझे प्यार से कर दे तरबतर।
विषय :- पत्थर दिल हमसफ़र (03-10-2021)
***********************************************
ऐ पत्थर दिल हमसफ़र, तुझको है मेरी कितनी फ़िकर।
तू मुझको कभी देखता नहीं, कहता है तेरी है हर खबर।

मैं तुझको अपना मानकर, अपना सबकुछ लुटा बैठी हूँ।
तू भी मुझको अपनाकर, मुझे प्यार से कर दे तरबतर।

मुझको बस तेरी ही आरज़ू, बस तुझको पाना चाहती हूँ।
तू आकर मेरे पास कभी, कर दे पूरी हर आस दिलबर।

इश्क़ का रंग तो खूब चढ़ा, बस तुझमें रंगना चाहती हूँ।
तेरे संग पूरा करना चाहती हूँ, मैं जीवन का हर सफ़र।

ये इश्क़ नहीं आसान सनम, मुझे बस इतना ही इल्म था।
बेबाक मोहब्बत कर बैठी, कर दे मुझपे अब एक नज़र। विषय :- पत्थर दिल हमसफ़र (03-10-2021)

ऐ पत्थर दिल हमसफ़र, तुझको है मेरी कितनी फ़िकर।
तू मुझको कभी देखता नहीं, कहता है तेरी है हर खबर।

मैं तुझको अपना मानकर, अपना सबकुछ लुटा बैठी हूँ।
तू भी मुझको अपनाकर, मुझे प्यार से कर दे तरबतर।