read caption:-
गुल्लक =nojoto
सिक्कों का बोझ कितना भी पर गुल्लक कभी नहीं टूटता क्योंकि सिक्के साथ रहकर भी आवाज़ नहीं करते उन्हें अपने आशियाँ में शान्ति चाहिए होती हैं परंतु जब गुल्लक में एक नोट भी डाल दिया जाए तो वो गुल्लक को खराब करने के साथ साथ उसे टूटने में मजबूर कर देता हैं
क्योंकि नोट की आदत होती हैं यहाँ से वहाँ जाकर खुद को दागदार करना और जब उसे गुल्लक में रखा जाता हैं तो वो अपना अस्तित्व ख़राब कर देता हैं जिससे गुल्लक सुरक्षित नहीं रह पाता
कभी कभी किसी की ज़िन्दगी में कुछ बनने का मौका मिले तो सिक्के बनना क्योंकि जब इंसान जन्म लेता हैं तो उसकी शुरुआत सिक्के से शुरू होकर सिक्के पे ही ख़त्म हो जाती हैं
जिन्हें मेरी बात समझ आ जाए अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे और जिन्हें समझ नही आए वो बेझिझक पूछ सकते हैं
#nojotohindi#nojotonews#MyJourneyWithNojoto