Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुफ़्र की गिरफ़्त में जा फ़ँसे हैं हाक़िम। मुद्दई का ज

कुफ़्र की गिरफ़्त में जा फ़ँसे हैं हाक़िम।
मुद्दई का जाने क्या हश्र होने वाला है?
न हो सका विसाल आम ओ ख़ास का।
आम तो आम रहा ख़ास का निवाला है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "विसाल" "visaal" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है मिलन, मेल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है meeting, connection. अब तक आप अपनी रचनाओं में मिलन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द विसाल का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता
अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता
कुफ़्र की गिरफ़्त में जा फ़ँसे हैं हाक़िम।
मुद्दई का जाने क्या हश्र होने वाला है?
न हो सका विसाल आम ओ ख़ास का।
आम तो आम रहा ख़ास का निवाला है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "विसाल" "visaal" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है मिलन, मेल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है meeting, connection. अब तक आप अपनी रचनाओं में मिलन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द विसाल का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता
अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता