Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक संदेश अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस विशेष दारू-

दारू-विस्की छोड़ कर, कर ली धर्म-ध्यान, वरना फिर पछताओगे, हो न सकेगा कल्याण |नसों में चल रहे नशे की जगह अगर तेरे हिरदे में प्रभु का नाम चलने लगे तो, जहाँ दुनिया के नशे के सहारे तू अपने आप को बर्बाद करने चला था, वहाँ प्रभु के नाम के सहारे तू अपने साथ संगी-साथी को भी हमेशा के लिए आज़ाद कर जाएगा
अभी फैसला तेरे हाथ में है..
अपनी बर्बादी या फिर अपने साथ अपनों की भी आज़ादी
NO DRUGS

#HeartfeltMessage

दारू-विस्की छोड़ कर, कर ली धर्म-ध्यान, वरना फिर पछताओगे, हो न सकेगा कल्याण |नसों में चल रहे नशे की जगह अगर तेरे हिरदे में प्रभु का नाम चलने लगे तो, जहाँ दुनिया के नशे के सहारे तू अपने आप को बर्बाद करने चला था, वहाँ प्रभु के नाम के सहारे तू अपने साथ संगी-साथी को भी हमेशा के लिए आज़ाद कर जाएगा अभी फैसला तेरे हाथ में है.. अपनी बर्बादी या फिर अपने साथ अपनों की भी आज़ादी NO DRUGS #HeartfeltMessage #कविता

27 Views