Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी कोशिशें भी रंग लाने लगी है !गुमसुम सी रूठी

मेरी कोशिशें  भी रंग लाने लगी है !गुमसुम सी रूठी  जिंदगी  अब मुस्कुराने लगी है! वह जो मेरे अंदर का जुनून है जो मुझे जगाने लगा है अंदर ही अंदर कुछ करने का जज्बा भी शोर मचाने लगा है! विश्वास के साथ आत्मविश्वास भी जरूरी हैं!कोशिशें से हाथ जिसने है मिलाया ना रही मंजिलों से दूरी है मेरी कोशिशे भी सितारों सी जगमगाने लगी है..

©Dinesh Kashyap
  #muskaan