Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखा उसको बहुत बार मैंने लेकिन छुप-छुप कर ही देखा

देखा उसको बहुत बार मैंने
लेकिन छुप-छुप कर ही देखा था

लजाती नज़रें मेरी,टकरा उसकी नज़रों से
जब भी देखा उसकी नज़रों से बचकर देखा

बढ़ जाती धड़कन उसके सामने आ जाने पर
दूर कहीं उससे,दिल को अपने थाम कर देखा

लड़खड़ाती जुबां आते ही अपने नज़दीक उसको
चुप कर ज़ुबां को अपनी बस नज़रों-नज़रों में देखा

देखा बहुत बार उसको,लेकिन छुप-छुप कर ही देखा
Muनेश..Meरी✍️🌹
 उसको देखना आसान कहाँ था
इसलिए छुप-छुप के देखा।
#छुपकेदेखा #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
देखा उसको बहुत बार मैंने
लेकिन छुप-छुप कर ही देखा था

लजाती नज़रें मेरी,टकरा उसकी नज़रों से
जब भी देखा उसकी नज़रों से बचकर देखा

बढ़ जाती धड़कन उसके सामने आ जाने पर
दूर कहीं उससे,दिल को अपने थाम कर देखा

लड़खड़ाती जुबां आते ही अपने नज़दीक उसको
चुप कर ज़ुबां को अपनी बस नज़रों-नज़रों में देखा

देखा बहुत बार उसको,लेकिन छुप-छुप कर ही देखा
Muनेश..Meरी✍️🌹
 उसको देखना आसान कहाँ था
इसलिए छुप-छुप के देखा।
#छुपकेदेखा #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi