बीते हुए कल की यादें मुझे बड़ा सताती है❣️ जो चले गए हैं उनसे मिलने की याद बहुत आती है सपनों के माध्यम से मिलना चाहता हूंँ उनसे🙂 पर कमबख्त दिल नहीं भरता उससे पहले सुबह हो जाती है ना जाने क्यों समय चलता है पीछे मुड़कर देखते हैं तो समय आगे चलने को कहता है ☹️☹️☹️ #जीवन एक ही है #मृत्यु_संवाद #स्वप्नलोक #स्वप्न_यात्रा #yqbesthindiquotes #yqdidi #प्रेमकहानी