Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल्ली सरकार ने फ्री पानी फ्री बिजली सिर्फ यहां क

दिल्ली सरकार ने फ्री पानी फ्री बिजली 
सिर्फ यहां के लोकल लोगों को दिया है
किराएदार, मजदूर जो दिल्ली की रीड की हड्डी है
इनको दिल्ली सरकार ने कुछ नहीं दीया
राशन देने से दो वक्त की रोटी देने से गुजारा नहीं होता
जहां पर यह मजदूरों  रहते हैं वहां का किराया भी देना होता है 
₹10 यूनिट बिजली  बिल देना होता है 
250 महीने का पानी का बिल देना होता है
जिन किराएदार और मजदूरों के बल पर आप जीते हो सर
उनके स्वास्थ्य के लिए आपने किया क्या है 
अगर एक मजदूर आपके हॉस्पिटल में जाता है  
तो उसको कुछ नहीं मिलता 
इस लोकडाउन में किराएदार और मजदूर ही पीस रहे हैं 
तभी तो यह अपने गांव जा रहे हैं क्योंकि इनको पता है 
गांव में तो उनके पास रोटी है रहने को जमीन है 
और शहर में दो वक्त की रोटी तो आप दे रहे हो
पर अगर
 मकान मालिक को किराया नहीं मिलता तो
 मकान मालिक किराएदार को  घर से निकाल देते हैं 
फिर किराएदार पैदल चलने को मजबूर होता है #sunrays #दिल्ली #केजरीवाल
दिल्ली सरकार ने फ्री पानी फ्री बिजली 
सिर्फ यहां के लोकल लोगों को दिया है
किराएदार, मजदूर जो दिल्ली की रीड की हड्डी है
इनको दिल्ली सरकार ने कुछ नहीं दीया
राशन देने से दो वक्त की रोटी देने से गुजारा नहीं होता
जहां पर यह मजदूरों  रहते हैं वहां का किराया भी देना होता है 
₹10 यूनिट बिजली  बिल देना होता है 
250 महीने का पानी का बिल देना होता है
जिन किराएदार और मजदूरों के बल पर आप जीते हो सर
उनके स्वास्थ्य के लिए आपने किया क्या है 
अगर एक मजदूर आपके हॉस्पिटल में जाता है  
तो उसको कुछ नहीं मिलता 
इस लोकडाउन में किराएदार और मजदूर ही पीस रहे हैं 
तभी तो यह अपने गांव जा रहे हैं क्योंकि इनको पता है 
गांव में तो उनके पास रोटी है रहने को जमीन है 
और शहर में दो वक्त की रोटी तो आप दे रहे हो
पर अगर
 मकान मालिक को किराया नहीं मिलता तो
 मकान मालिक किराएदार को  घर से निकाल देते हैं 
फिर किराएदार पैदल चलने को मजबूर होता है #sunrays #दिल्ली #केजरीवाल