बहोत याद आते हो, मुझे भी याद करते तो अच्छा लगता, रिश्ता है, बना रखे हो, साथ निभाते तो अच्छा लगता, थाम के ग़ैर का दामन निभा रहे हो पूरी ज़िन्दगी अपनी, ख़ुश हो, खुशी है मुझे भी, पर तकलीफ़ तो होती है ..... इक पल का साथ मुझे भी देते तो अच्छा लगता....!! ©Ravishing Roshan #NojotoQuotes #DiaryQuotes #PenFeelings #zindagikerang