Nojoto: Largest Storytelling Platform

राष्ट्र प्रेम से बढ़कर कुछ ना ये मैं तुमको बतलाता


राष्ट्र प्रेम से बढ़कर कुछ ना
ये मैं तुमको बतलाता हूँ....
अरे इक ये ही तो प्रेम है ऐसा
जिसके खातिर ऐ यार मेरे...
मैं सबकुछ ही झुठलाता हूँ...
रहता है जो नित राष्ट्र प्रेम में
वो कब को बगावत करता है
जो होता है देश के हित में....
वो मार्ग वही फ़िर चुनता है...
बेशक आये कितने ही संकट
लेकिन फ़िर भी खड़ा रहा...
सबसे बढ़ा ये इक लोकतंत्र है
जो सँग ले सबको बढ़ता रहा..
आता है जब कोई भी संकट
हम इक सदा ही हो जाते हैं....
अरे ये है सबसे बड़ी इक खूबी
जो हम संकट से लड़ जाते हैं 
रहे सुरक्षित हरदम देश हमारा 
बस इतनी सी अपनी चाहत है
देख इसे सुरक्षित हाथों में यारा
सच मुच ही दिल को राहत है..
होते हैं जो भी शहीद वतन पर
हम उनको ही शीश नवाते हैं...
अरे वो ही इक सच्चे फौलादी हैं
मातृभूमि की रक्षा की खातिर
जो हँसकर ही जान लुटाते हैं..

©ANOOP PANDEY 
  #शहीद_दिवस 
sonu pareek Jyoti Duklan pooja yadav Swati Srivastava Irfan Saeed Writer Madhusudan Shrivastava Pramodini Mohapatra Shiv Narayan Bharatee Naveen Chauhan