Nojoto: Largest Storytelling Platform

भूली बिसरी एक कहानी भूली बिसरी एक कहानी आज अचानक

भूली बिसरी एक कहानी


भूली बिसरी एक कहानी
आज अचानक याद आयी
तेरी तस्वीर जब उस डायरी के
पन्ने से बाहर आई।

कुछ यादें ताज़ा हो गयी
जैसे तेरी तस्वीर दिखी
शायद अब भी कुछ दिल में था तेरे लिए
तभी तो आँखें हमारी नम हुई।

एक गीत भी लिखा था 
उस पन्ने में मैंने तेरे लिए
जब तुझ संग प्रीत लगाई थी।
वो वक़्त भी तो अनमोल था
जब तू जीवन में आई थी

जब देखी आज तस्वीर तेरी
तुझ संग की गई बातें याद आयी।
भूली बिसरी एक कहानी
आज अचानक याद आयी। भूली बिसरी एक कहानी #nojoto #rjpoetry
भूली बिसरी एक कहानी


भूली बिसरी एक कहानी
आज अचानक याद आयी
तेरी तस्वीर जब उस डायरी के
पन्ने से बाहर आई।

कुछ यादें ताज़ा हो गयी
जैसे तेरी तस्वीर दिखी
शायद अब भी कुछ दिल में था तेरे लिए
तभी तो आँखें हमारी नम हुई।

एक गीत भी लिखा था 
उस पन्ने में मैंने तेरे लिए
जब तुझ संग प्रीत लगाई थी।
वो वक़्त भी तो अनमोल था
जब तू जीवन में आई थी

जब देखी आज तस्वीर तेरी
तुझ संग की गई बातें याद आयी।
भूली बिसरी एक कहानी
आज अचानक याद आयी। भूली बिसरी एक कहानी #nojoto #rjpoetry
rajnishjha9751

Rajnish Jha

New Creator