Nojoto: Largest Storytelling Platform

White माना अभी कुछ नहीं हूँ,उठना अभी बाकी है। माना

White माना अभी कुछ नहीं हूँ,उठना अभी बाकी है।
माना अभी कुछ नहीं हूँ ,उठना अभी बाकी है।
अभी हम मिट्टी में ही हैं आसमान को छूना बाकी है।

तुम जितनी बार गिराओगे,उतनी बार उठेंगे।
तुम जितनी बार गिराओगे,उतनी बार उठेंगे।
उठ कर तुम्हे तुम्हारी औकात दिखाना बाकी है।
माना अभी कुछ नहीं हूँ,उठना अभी बाकी है।
अभी हम मिटटी में ही हैं,आसमान को छूना बाकी है।

तुम महफिलों में हमारी बुराइयां करते हो,
तुम महफिलों में हमारी बुराइयां करते हो,
उन ही महफ़िलो में तुमको जवाब देना अभी बाकी है।
माना अभी कुछ नहीं हूँ,उठना अभी बाकी है
अभी हम मिटटी में ही हैं,आसमान को छूना बाकी है।

हमने बचपन से कुछ नहीं करा,
हमने बचपन से कुछ नहीं करा,
लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है।
माना अभी कुछ नहीं हूँ,उठना अभी बाकी है।
अभी हम मिटटी में ही हैं,आसमान को छूना बाकी है।

©RJ VAIRAGYA
  #safar #rjharshsharma #rjvairagyasharma