Life Like कुछ लोग बस आगे बढ़ने की चाहत में ज़िंदगी की ज़रूरी बारीकियों पर ध्यान ही नहीं देते और फ़िर आगे जा कर पछताते हैं। और कुछ लोग हर बारीकी में इस क़दर उलझ जाते हैं कि, ज़िंदगी में आगे बढ़ ही नहीं पाते। इसलिए इंसान को इन दोनों बातों में balance रखना आना चाहिए। किस बात को किस वक़्त अहमियत देना ज़रूरी है और किस बात को नज़र-अंदाज़ किया जा सकता है, इस बात को समझने की समझ इंसान के अंदर होना जरूरी है। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Balance #dont_be_casual_all_the_time #dont_be_a_perfectionist_everytime #nojotohindi #Quotes #12Feb #Lifelike