आज़ाद हैं हम,आज़ाद रहें, है ख्वाहिश हमारी, "ऐ वतन",तेरे इस चमन में हम सदा आबाद रहें। तुझ पर आये एक आंच भी,ख़ुद पर उसे हम ले लेंगे, तेरी इस शान के खातिर ऐ वतन हर सितम हम हंसकर सह लेंगे। तू जज़्बा है हमारा,तू ही सुकून है, तू जोश है हमारा,तू ही जुनून है। तू ज़िंदाबाद था,ज़िंदाबाद है और ज़िंदाबाद रहे, तेरी शान में हर साल तुझे सलामी देता हमारा ये हाथ रहे। जय हिंद🇮🇳🇮🇳🇮🇳 ©Umme Habiba आज़ादी #nojotoindependenceday #atributetomycountryindia #nojoto2020 #azaadi #Nojotoappofficial #nojotoinsta #NojotoInspirational #ilovemyindia #loveyourcountry #independenceday2020 sahib khan صاحب خان