मैं जीते जी भी कमाल था..! मैं मर के भी बाकमाल हूँ..!! मैं बेसकू सी रूह हूँ..! मैं आग हूँ मैं जलाल हूँ..!! गिरेबा जो तेरा पकड़ सके..! मैं मर के भी वो मजाल हूँ..!! रहम के बदले ना रहम दिया..! मैं मलाल था मैं मलाल हूँ..!! जिसे चाहे के भी ना तू भुला सके..! वो डरावना सा मैं खयाल हूँ..!! तेरी ज़ात पर एक ज़वाल हूँ...! मैं सवाल था मैं सवाल हूँ...!! ©Abd #poem #asiacup #recording #video #Anger