देखी है मैंने क़रीब से इफ़्लास ना मिली सब्ज़ी दो बूंद आंँसू टपका तो रोटी आंँसू के नमक से खा लिया इफ़्लास की भूख पानी पीकर काम चल गया— % & ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "इफ़्लास" "iflaas" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है गरीबी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है poverty. अब तक आप अपनी रचनाओं में गरीबी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द इफ़्लास का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- की है इफ़्लास में दोशीज़ा-ए-उम्मीद जवाँ अब तो बस बैठ के खानी है कमाई उस की