Nojoto: Largest Storytelling Platform

है थोड़ी सी सख्त , पर दिल की अच्छी है । बच्चों को

है थोड़ी सी सख्त ,
पर दिल की अच्छी है ।
बच्चों को अपना कह कर ,
सब का मन मोह लेती है ।
पढ़ाई ,खेल या हो धर्म ,
ये सब हैं जानती ।
तभी तो दुनिया ज्ञान का सागर,
 है इन्हे मानती ।
गुरुजी में सारा ध्यान लगाती ,
उनके हर बात को पूरे मन से सुनती।
क्या सही क्या गलत सब को बतलाती है,
अपनो से बढ़कर प्यार लुटाती है ।
दिन के दो बजे या सुबह के चार ,
बच्चों के मदद के लिए हमेशा रहती तैयार।
जब भी घर की याद आती है ,
सीने से लगा हमेशा चुप ये कराती हैं।
सब को इनसे डर है लगता,
अपनी बात कहने से घबराता ,
बिन कहे ये सब समझ जाती है ,
डांट कर भी बहुत कुछ सिखा जाती है।
जब भी इनके हाथ का खाना खाया ,
हमेशा " बहुत अच्छा" कहना सिखाया।
समय की पाबंद हैं,
शिष्टाचार जिन्हें पसंद हैं।
हंसती है हसाती है ,
ये और कोई नहीं हमारी "अंजु आंटी" कहलाती हैं।

       
              -Sonal Tulsyan aunty
है थोड़ी सी सख्त ,
पर दिल की अच्छी है ।
बच्चों को अपना कह कर ,
सब का मन मोह लेती है ।
पढ़ाई ,खेल या हो धर्म ,
ये सब हैं जानती ।
तभी तो दुनिया ज्ञान का सागर,
 है इन्हे मानती ।
गुरुजी में सारा ध्यान लगाती ,
उनके हर बात को पूरे मन से सुनती।
क्या सही क्या गलत सब को बतलाती है,
अपनो से बढ़कर प्यार लुटाती है ।
दिन के दो बजे या सुबह के चार ,
बच्चों के मदद के लिए हमेशा रहती तैयार।
जब भी घर की याद आती है ,
सीने से लगा हमेशा चुप ये कराती हैं।
सब को इनसे डर है लगता,
अपनी बात कहने से घबराता ,
बिन कहे ये सब समझ जाती है ,
डांट कर भी बहुत कुछ सिखा जाती है।
जब भी इनके हाथ का खाना खाया ,
हमेशा " बहुत अच्छा" कहना सिखाया।
समय की पाबंद हैं,
शिष्टाचार जिन्हें पसंद हैं।
हंसती है हसाती है ,
ये और कोई नहीं हमारी "अंजु आंटी" कहलाती हैं।

       
              -Sonal Tulsyan aunty

aunty