Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़ज़ल नशा आदमी को ग़लाता रहा है ये कितनों

ग़ज़ल 
नशा  आदमी   को  ग़लाता  रहा  है 
ये कितनों की मैयत  सजाता रहा है 

समय से जो पहले  दिखे  बेटा बूढ़ा 
वो  चिंता  पिता  की  बढ़ाता रहा है 

जो बनना था बेटा बुढ़ापे की  लाठी 
वही  रोज़  पी  लड़खड़ाता  रहा  है

भरी  मांग  जिसने  लिए  सात  फेरे 
वही हमसफर दिल  दुखाता  रहा है

पसीना बहा कर  कमाता  जो  पैसा 
उसे  वो  जुए   में   लुटाता   रहा  है

किए तूने जितने  गुनाह  चोरी चुपके 
खुदा की नज़र  में  तो  आता रहा  है

©Sangeeta Verma
  #नशा #ग़ज़ल
#शायरी #दर्दभरीशायरी 
#motivational #एकसबक

नशा ग़ज़ल शायरी दर्दभरीशायरी motivational एकसबक

108 Views