वो खोटा सिक्का झूठ के बाज़ार में जज़्बात से चल गया बेच कर ज़मीर अपना खैरात में पल गया तिनका तिनका बिखर रहा था घर आँखों के सामने अजीब बदगुमानी थी कि सब कुछ सम्भल गया बारहा करता रहा सवाल कि वो क्या ले गया मेरा मेरे जज़्बात की कीमत ना पूछ मेरा सब कुछ निकल गया यकीं नहीं होता उससे खून का रिश्ता था कभी बड़ी उड़ान की ख्वाहिश थी सब रिश्ते मसल गया #अभिशप्त_वरदान #खोटा सिक्का #yqbaba #yqdidi #yqhindi