Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम हो मेरी प्यारी बेटी, तुमसे बहुत प्यार हम करते

तुम हो मेरी प्यारी बेटी,
तुमसे बहुत प्यार हम करते हैं .......
कभी खुद को अकेला नहीं समझना,
 चिंका यही कामना तुमसे करते हैं......
 बेटी गलत,सही के झंझट में ना पड़ना,
सारी दुनिया इसी उलझन में हैं.......
बस हमेशा खुद को मजबूत रखना,
ये ख्वाइश मेरे दिल में है...........
एक मीठी सी मुस्कान,
तुम्हारे चेहरे पर जो आ जाती हैं ........
मानो की सारे दिन की
 थकान मेरी निकल जाती हैं...........
चिंका तुमको उदास, दुखी देख कर,
माता, पिता की आखों में आसूं आ जाते हैं...............
तुम ही दुनिया हो हमारी,
हम ही जानते है की बिन तुम्हारे हम कैसे रह पाते है..............
हमारे पास में तुम नही हो ,
तो घर सूना सा लगता है........
जिगर का टुकड़ा दिल से दूर हो तो,
घर में तुम्हारे मां पापा का मन कहा लगता है.................

©Matangi upadhyay
  मेरे पापा ने लिखा ,😊🤗🤗#phool #matangiupadhyay #nojotohindi #doughterlove #FatherLove #Nojoto

मेरे पापा ने लिखा ,😊🤗🤗phool #matangiupadhyay #nojotohindi #doughterlove #FatherLove Nojoto #कविता

567 Views