चुनौती स्वीकार है....मुझे जब बढ़ना है आगे तो हर बाधा को पार करना है मुझे सोच लिया जब...ठान लिया जब कुछ कर गुज़रना है मुझे चुनौतियों से फिर घबराना कैसा उनसे टकराकर ...पीछे मुड़ना कैसा इतिहास गवाह है... जो डटकर खड़ा रहा हिम्मत को थामे रहा ( मुनेश शर्मा ) चुनौती को धकेल परे ( मेरी✍️🌈🌈🌈) वही...जीवन में...आगे बढ़ा उसी ने पाया "मुकाम नया" मुझे भी मंजिल पानी है दूर आकाश को छूना है मुश्किलों को नेस्तानाबूद करना है खुद पर भरोसा कर औरों को भी दिखाना है नहीं कमतर किसी से नहीं डर वर्जनाओं का नहीं भय "भयभीत जनों का" सतत् गति से दौड़ चुनौतियों को पीछे छोड़ना है मुझे आगे बढ़ना है मुझे जो चाहा है वो पाना है मुझे आयेंगे रास्ते अँधकार भरे विश्वास की ज्योति से नापना है मुझे धैर्य का दामन थामे रख हर अवरोध पर पार पाना है मुझे लक्ष्य पर नज़र रख आगे बढ़ते जाना है मुझे चुनौतियों को रौंद पैरों तले फूलों के गलीचे पर पाँव रखने हैं मुझे हाँ...जीवन में सबकुछ पाना है मुझे चुनौतियाँ कितनी भी मिलें...आगे बढ़ते रहना है मुझे... सुप्रभात। चुनौती स्वीकार कर लेने वालों की नहीं होती है हार। #चुनौती #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi