Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या कह दूं , तुम्हारी खूबसूरती के बारे में, असंख

क्या कह दूं ,
तुम्हारी खूबसूरती के बारे में,
 असंख्य तारों के बीच प्यारे नजर आते हो ।
दूधिया रोशनी में नहाए ,
जैसे अम्बर के फरिश्ते से लगते हो।।
 कोई कोना नहीं जमीं का,
 जिसे तुम रोशन नहीं करते हो।
 क्या शान है तुम्हारी सारे गगन को,
 जैसे अपनी मोहब्बत से जगमगाते हो।।
क्या कह दूं ,
तुम्हारी खूबसूरती के बारे में,
 असंख्य तारों के बीच प्यारे नजर आते हो....

©Yogendra Nath #MoonBeauty#अम्बर के फरिश्ते
क्या कह दूं ,
तुम्हारी खूबसूरती के बारे में,
 असंख्य तारों के बीच प्यारे नजर आते हो ।
दूधिया रोशनी में नहाए ,
जैसे अम्बर के फरिश्ते से लगते हो।।
 कोई कोना नहीं जमीं का,
 जिसे तुम रोशन नहीं करते हो।
 क्या शान है तुम्हारी सारे गगन को,
 जैसे अपनी मोहब्बत से जगमगाते हो।।
क्या कह दूं ,
तुम्हारी खूबसूरती के बारे में,
 असंख्य तारों के बीच प्यारे नजर आते हो....

©Yogendra Nath #MoonBeauty#अम्बर के फरिश्ते