Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हे बदनाम करते रहेंगे हर मसला क्यों मुझपर ही

तुम्हे बदनाम करते रहेंगे


हर मसला क्यों मुझपर ही खत्म होता है?
चाहे दोषी जो भी हो पर क्यों ये धर्म ही दफ्न होता है?
हो जवाब तो दे दो, नाराज, हताश मजहब ये पूछ रहा है
तो आओ आज जवाब बताते है, हां थोड़ी कड़वी है
पर मजहब आज तुम्हे धर्म की सच्चाई से रूबरू करवाते है।

जबतक कुकर्म तेरे आड़ में छिपते रहेंगे,हां धर्म तुम्हे बदनाम करते रहेंगे
जब तक गुनाह की दलीलों में मजहब को पुकारते रहेंगे,हां मजहब तुम्हे बदनाम करते रहेंगे
बने होगे तुम शांति के लिए, पर किसे तेरे शुद्धता की पड़ी है
लोग अपने फायदे के लिए, तुझमें मिलावट करते रहेंगे
कभी तेरे नाम पर खून बहाकर,तो कभी खुद मातम मनाकर
हर भूमि को ये कर्बला करते रहेंगे, हां मजहब तुम्हे तबाह करते रहेंगे।
कभी हलाल तो कभी हराम, खुदा का खौफ कर
ये बोल मासूमों को हैवान करते रहेंगे, हां मजहब तुम्हे बदनाम करते रहेंगे।
बने होगे तुम मानवता बचाने के लिए, पर इंसानियत की किसे पड़ी है
इसलिए हर इंसानियत के श्राद्ध पर, धर्म तुम्हे हवन में झोकते रहेंगे
हां धर्म तुम्हे कोसते रहेंगे।
सोच रहे होगे कहां से बीमारी में भी तुम शामिल हो गए
लोग बीमार है, दिल दिमाग से भी, इसलिए धर्म तुम्हे अपाहिज करते रहेंगे
हां धर्म तुझे बदनाम करते रहेंगे।
बड़े तेज है ये, बस एक चूक कि ताक है,
 और उसे धर्म से जोड़कर ये ब्रांड एम्बेसडर बनते रहेंगे
हां धर्म ये तुम्हे बदनाम करते रहेंगे।
कभी भगवान् तो कभी खुदा में बांट देंगे, जरूरत आयी तो खुद को भी कांट देंगे
भले निशाना जो भी हो, पर तीर बस तुझपर चलते रहेंगे
हां धर्म तुम्हे बांटते रहेंगे।
कहां बीमारियों से लड़ रहे थे फरिश्ते, अब धर्म से लड़ रहे है
मानवता देखे, या झूठे मजहब का ताज बचाए
एक ही मैदान में आज ये सौ जंग लड़ रहे है।
लानत है जिहादियों पर, थू है दंगलियो पर
जो आज खुद के लिए अपनों को भी काफिर कर रहे है
हां मजहब ये तुम्हे बदनाम कर रहे है।
पर दुख ये नहीं कि नफरत कोई सुलगा रहा है,अरे वो तो जाहिल-गवार है
तकलीफ ये है कि वो पढ़ा लिखा चुप है, ना हीं अपनों को समझा रहा है
तो जबतक ये समझदार तेरी असलियत, झूठ में छिपाते रहेंगे
हां धर्म तुम्हे बदनाम करते रहेंगे।
बस एक आवाज ही तो चाहिए, हथियार नहीं
जिसमे इंसानियत जी सके, वो जवाब ही तो चाहिए
तो जबतक अपने में मसगुल तेरे अपने, तुझे आग में झोकते रहेंगे
हां मजहब तुम्हे बदनाम करते रहेंगे। #hindi #religion #COVID_19 #hindu #ram #jihad
तुम्हे बदनाम करते रहेंगे


हर मसला क्यों मुझपर ही खत्म होता है?
चाहे दोषी जो भी हो पर क्यों ये धर्म ही दफ्न होता है?
हो जवाब तो दे दो, नाराज, हताश मजहब ये पूछ रहा है
तो आओ आज जवाब बताते है, हां थोड़ी कड़वी है
पर मजहब आज तुम्हे धर्म की सच्चाई से रूबरू करवाते है।

जबतक कुकर्म तेरे आड़ में छिपते रहेंगे,हां धर्म तुम्हे बदनाम करते रहेंगे
जब तक गुनाह की दलीलों में मजहब को पुकारते रहेंगे,हां मजहब तुम्हे बदनाम करते रहेंगे
बने होगे तुम शांति के लिए, पर किसे तेरे शुद्धता की पड़ी है
लोग अपने फायदे के लिए, तुझमें मिलावट करते रहेंगे
कभी तेरे नाम पर खून बहाकर,तो कभी खुद मातम मनाकर
हर भूमि को ये कर्बला करते रहेंगे, हां मजहब तुम्हे तबाह करते रहेंगे।
कभी हलाल तो कभी हराम, खुदा का खौफ कर
ये बोल मासूमों को हैवान करते रहेंगे, हां मजहब तुम्हे बदनाम करते रहेंगे।
बने होगे तुम मानवता बचाने के लिए, पर इंसानियत की किसे पड़ी है
इसलिए हर इंसानियत के श्राद्ध पर, धर्म तुम्हे हवन में झोकते रहेंगे
हां धर्म तुम्हे कोसते रहेंगे।
सोच रहे होगे कहां से बीमारी में भी तुम शामिल हो गए
लोग बीमार है, दिल दिमाग से भी, इसलिए धर्म तुम्हे अपाहिज करते रहेंगे
हां धर्म तुझे बदनाम करते रहेंगे।
बड़े तेज है ये, बस एक चूक कि ताक है,
 और उसे धर्म से जोड़कर ये ब्रांड एम्बेसडर बनते रहेंगे
हां धर्म ये तुम्हे बदनाम करते रहेंगे।
कभी भगवान् तो कभी खुदा में बांट देंगे, जरूरत आयी तो खुद को भी कांट देंगे
भले निशाना जो भी हो, पर तीर बस तुझपर चलते रहेंगे
हां धर्म तुम्हे बांटते रहेंगे।
कहां बीमारियों से लड़ रहे थे फरिश्ते, अब धर्म से लड़ रहे है
मानवता देखे, या झूठे मजहब का ताज बचाए
एक ही मैदान में आज ये सौ जंग लड़ रहे है।
लानत है जिहादियों पर, थू है दंगलियो पर
जो आज खुद के लिए अपनों को भी काफिर कर रहे है
हां मजहब ये तुम्हे बदनाम कर रहे है।
पर दुख ये नहीं कि नफरत कोई सुलगा रहा है,अरे वो तो जाहिल-गवार है
तकलीफ ये है कि वो पढ़ा लिखा चुप है, ना हीं अपनों को समझा रहा है
तो जबतक ये समझदार तेरी असलियत, झूठ में छिपाते रहेंगे
हां धर्म तुम्हे बदनाम करते रहेंगे।
बस एक आवाज ही तो चाहिए, हथियार नहीं
जिसमे इंसानियत जी सके, वो जवाब ही तो चाहिए
तो जबतक अपने में मसगुल तेरे अपने, तुझे आग में झोकते रहेंगे
हां मजहब तुम्हे बदनाम करते रहेंगे। #hindi #religion #COVID_19 #hindu #ram #jihad