Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी खुशी में तो किसी के दुख में, कुछ इस तरह साथ

 किसी खुशी में तो किसी के दुख में, 
कुछ इस तरह साथ रहा हूं, 
मैं  सभी के संग में, 
जा रहा हूं मुझे याद न करना, 
आने वाले का अच्छे से स्वागत करना, 
चन्द दिन याद आऊंगा जरूर, 
पर इक दिन मुझे भूल ही जाओगे, 
अपने जीवन में अच्छा करना और करते रहना, 
तभी आगे बढ़ पाओगे, 
अच्छा चलता हूं, 
आगे फिर न कभी मिलूंगा, 
मगर तुम्हारी यादों में हमेशा रहूंगा।।

©Dr. Devbrat Pundhir
  #Yadein #bhul #Wapas #